सबा इब्राहिम इन दिनों अपनी मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं

सबा इन दिनों अपने ससुराल मौदाहा में हैं और व्लॉग के जरिए फैंस से कनेक्टेड रहती हैं

हाल ही में सबा ने अपनी ननद के लिए चने के दाल का हलवा बनाया, लेकिन उसमें भी एक ट्विस्ट है

दरअसल मुंबई में लग्जरी लाइफ जीने वाली सबा ने ससुराल में चूल्हे पर हलवा बनाया

इस दौरान सबा को काफी परेशान देखा गया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी

सबसे पहले तो सबा ने सिलबट्टे पर चने की दाल पीसी

उसके बाद चूल्हे पर हलवा बनाना शुरू किया, लेकिन धुएं से काफी परेशान हो गईं

सबा की आंखों से आंसू निकलने लगे और वो ज्यादा वक्त तक चूल्हे के पास बैठ नहीं पाईं

सबा के पति सनी ने भी हेल्प करने की कोशिश की, लेकिन वो भी परेशान हो गए तो बाजी ने हलवा बनाया

लेकिन सबा की इस कोशिश को देख ये कहना गलत नहीं होगा कि वो अपने पति सनी के प्यार में कुछ भी कर सकती हैं