सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं हालांकि व्लॉग की वजह से ही सबा को कई बार ट्रोल भी होना पड़ता है अपने लेटेस्ट व्लॉग को लेकर सबा काफी ट्रोल हो रही हैं दरअसल सबा के ससुराल में एकदम घिसे हुए नॉन स्टिक बर्तन का इस्तेमाल किया जाता है सबा अच्छे से जानती हैं कि घिसा हुआ नॉन स्टिक बर्तन हेल्थ के लिए अच्छा नहीं होता क्योंकि ये बात सबा ने खुद एक व्लॉग में कही थी और अपनी अम्मी के बर्तन भी बदलवाए थे सबा सबकुछ जानकर भी अपने ससुराल के बर्तन क्यों नहीं बदलतीं उनके सास-ससुर को इस बारे में नॉलेज नहीं होगा, लेकिन सबा सब जानते हुए भी क्यों चुप रहती हैं यूजर्स का कहना है कि सबा अपने सास-ससुर को हानिकारक खाना खिलाती हैं इतना ही नहीं यूजर्स का ये भी कहना है कि ससुराल में सबा खुद भी वही हानिकारक खाना खाती हैं