सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं सबा इब्राहिम इन दिनों अपने ससुराल मौदाहा में हैं सबा मौदाहा अपनी पहली एनिवर्सरी सेलिब्रेट करने पहुंची थीं एनिवर्सरी के बाद सबा मुंबई वापस लौटने वाली थीं, लेकिन ऐसा हो नहीं सका दरअसल सबा अपने पूरे परिवार के साथ झांसी स्टेशन पर पहुंची लेकिन उन्हें ट्रेन में सीट नहीं मिली, 8 लोगों के लिए ट्रेन में एक ही सीट थी इसलिए सबा को मुंबई जाने वाली ट्रेन छोड़नी पड़ गई चार दिनों से सबा और उनके पति टिकट बुक करने की कोशिश कर रहे थे लेकिन छठ की वजह से कंफर्म नहीं हो पा रही थी आखिर में उन्होंने वेटिंग में टिकट कराई, लेकिन टीटी ने सीट नहीं दी तो घर वापस आ गईं