सबा इब्राहिम को हाल ही में ट्रेन में सरप्राइज मिला है जिसका खुलासा उन्होंने अपने व्लॉग के जरिए किया है



दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम यूट्यूब हैं



सबा अपने व्लॉग के जरिए अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी डिटेल्स फैंस को शेयर करती रहती हैं



सबा इब्राहिम के इंस्टाग्राम पर 1.5 मिलियन फॉलोवर्स हैं



वहीं सबा के यूट्यूब पर 3 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं



3 मिलियन सब्सक्राइबर्स की खुशी में हाल ही में सबा अपनी फैमिली को डिनर पर लेकर गई थीं



सबा ने 2022 नवंबर में लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सनी संग निकाह किया



सबा ने 2022 नवंबर में लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड सनी संग निकाह किया



इसी दौरान रात के 14 तारीख की रात बारह बजे सबा को सनी ने फुल देकर सरप्राइज कर दिया



सबा ने कहा कि उन्हें पता भी नहीं था और ना उम्मीद थी कि सनी ऐसा कुछ करेगा