सबा इब्राहिम इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं सबा इन दिनों अपने पति के संग मुंबई में हैं शादी के बाद से सबा अपने ससुराल मौदाहा में कम और मुंबई में ज्यादा रहती हैं ऐसे में लोगों का कहना है कि सबा अपने सास-ससुर की सेवा क्यों नहीं करतीं लोगों का ये भी कहना है कि सबा अपने पति का बिजनेस मौदाहा में क्यों नहीं खुलवा देतीं क्यों मुंबई में ही उन्हें सनी का बिजनेस ओपन करवाना है जबकि सनी के माता-पिता नहीं चाहते कि वो मुंबई में रहे ये भी कहा जा रहा है कि सबा के ससुर ने गुस्से में अपने बेटे को मुंबई जाने के लिए कहा सबा के ससुर नहीं चाहते कि उनकी बेटा घर जमाई बने लेकिन सबा अपनी मन-मर्जी चला रही हैं, जो किसी को पसंद नहीं आ रहा है