मिसकैरेज के बाद अब सबा धीरे-धीरे नॉर्मल लाइफ में वापसी कर रही हैं

शादी के बाद सबा हनीमून पर नहीं गई थीं, ऐसे में वो अब अपने पति सनी संग कश्मीर रवाना हो गई हैं

सबा और सनी को ट्रेन की टिकट नहीं मिली तो वो कार से ही कश्मीर रवाना हो गए

कश्मीर पहुंचने से पहले सबा और खालिद एक रात दिल्ली में भी रुके

इस दौरान कपल ने नोएडा के डीएलएफ मॉल से हनीमून के लिए शॉपिंग भी की

इस दौरान सबा ने कश्मीर नें पहनने के लिए गर्म कपड़े पहने

कपल ने व्लॉग में बताया कि कश्मीर जाने का उनका अचानक ही प्लान बन गया

पहले नोएडा में शॉपिंग और उसके बाद ओखला के शाहीन बाग में सबा और सनी ने डिनर किया

अब सबा और सनी जम्मू कश्मीर पहुंच चुके हैं

जहां सबा और सनी खूब एंजॉय कर रहे हैं