दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम को लेकर खबरें आ रही हैं कि वो प्रेग्नेंट हैं, स्लाइड्स के जरिए जानें सच्चाई



सबा इब्राहिम ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पीरियड मिस हो गए



सबा के इस खुलासे के बाद से हर किसी को ऐसा लग रहा है कि वो प्रेग्नेंट हैं



सबा को उनकी फैमिली और ससुरालवाले सलाह दे रहे हैं प्रेग्नेंसी चेक करवाने की



सबा ने ये भी बताया कि हर तरह से लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं



सबा से हर कोई यही कह रहा है कि जल्द से जल्द वो प्रेग्नेंंसी की सच्चाई का खुलासा करे



हालांकि सबा ने अपने व्लॉग्स में बताया है कि ऐसा कुछ नहीं है



सबा ने कहा कि हार्मोनल चेंज की वजह से ऐसा हो रहा है



सबा ने बताया कि दो साल पहले भी ऐसा हो चुका है



सबा बताती हैं कि जब उनका वेट पहले बढ़ा हुआ था तो PCOS के लक्ष्ण दिखाई दिए थे