दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम अपने व्लॉग को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं इन दिनों सबा अपनी एनिवर्सरी की तैयारी में व्यस्त हैं इसी बीच सबा को लेकर तरह-तरह की बातें सामने आ रही है दरअसल सबा बिल्कुल भी हाइजीन का ध्यान नहीं रखती हैं इसका नजारा उनके कई व्लॉग में देखने को मिल चुका है सबा के किचन में कुछ गिर जाता है तो नेक्स्ट डे के व्लॉग में भी वैसे का वैसे ही देखने को मिलता है इन सबके अलावा सबा को कामचोरी करते देखा जाता है सबा के पति सनी को बर्तन धोते, झाडू लगाने और खाना बनाते हुए देखा जा चुका है इसके अलावा सबा के घर में जो आटा आज गूंधता है उसका इस्तेमाल वो नेक्स्ट डे करती हैं उसमें भी रोटी नेक्स्ट डे सुबह बनती है और वो लोग खाते रात में हैं