सबा इब्राहिम फिलहाल मैरिड लाइफ को एंजॉय कर रही हैं

इसी बीच उनके अतीत से जुड़ा राज सामने आया है

रिपोर्ट कि मानें तो सनी से पहले सबा ने किसी और को डेट किया था

उस शख्स के संग सबा सीरियस रिलेशनशिप में थीं

सबा उस शख्स के संग शादी भी करना चाहती थीं

लेकिन उस शख्स की मां सबा से अपने बेटे की शादी नहीं करना चाहती थीं

सबा भी अपने जिद पर अड़ी रहीं और उस शख्स की मां पर उनकी तरफ से प्रेशर बननता रहा

रिपोर्ट कि मानें तो इन सबसे तंग आकर उस शख्स की मां ने आत्महत्या कर ली

हालांकि सबा ने कभी भी इस बात का जिक्र नहीं किया है

अब सबा ही बता सकती हैं कि इस वायरल खबर में कितनी सच्चाई है