दीपिका कक्कड़ की ननद सबा अपने व्लॉग के जरिए फैंस को खुद के बारे में अपडेट देती हैं सबा इन दिनों अपने ससुराल मौदाहा में हैं ससुराल पहुंच सबा ने पेंडिंग काम किया और किचन सेट किया सबा ने अपने फ्लोर पर भी हॉल और किचन बनवाया है अपने नए किचन के लिए सबा ने बर्तन की शॉपिंग भी कर डाली सबा ने बताया कि उन्हें पूरी तरह से मॉडर्न किचन पसंद नहीं है ऐसे में वो अपने किचन को देसी स्टाइल में भी रखना चाहती हैं सबा कहती हैं जब मॉडर्न चीजें नहीं होती थीं, तब भी लोग गुजारा करते थे सबा कहती हैं कि अब क्यों नहीं वैसी जिंदगी जी जा सकती है सबा अपने पति के लिए लग्जरी लाइफ छोड़ चुकी हैं और देसी लाइफ जीने को तैयार हैं