दीपिका कक्कड़ की लाडली ननद सबा इब्राहिम के बारे में आखिर कौन नहीं जानता है? लेकिन सबा एक खतरनाक बीमारी से जूझ चुकी है इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं सबा इब्राहिम ने हाल ही में अपना बर्थडे सेलिब्रेट किया है वो अब 29 साल की हो चुकी हैं इतनी कम उम्र में ही एक वक्त में सबा का वेट 80 किलो हो गया था अपने व्लॉग में खुद सबा इब्राहिम ने इसका जिक्र किया है सबा ने बताया कि उन्हें PCOS और थायरॉइड जैसी बीमारी का सामना करना पड़ा है सबा कहती हैं कि पहले वो बेहिसाब खाना खाती थीं और जंक फूड वगैरा भी खाती थीं इस वजह से उनका वेट तो बढ़ा ही पीरियड्स में भी दिक्कत आने लगी थी इसके साथ ही उनके चेहरे पर भी दाने निकल आए थे सबा ने कई डॉक्टर्स को दिखाया लेकिन उनकी परेशानी कम नहीं हुई फिर सबा ने अपनी डाइट पर कंट्रोल किया और वर्कआउट किया तो उनका वेट लूज हुआ