सबा इब्राहिम ने हाल ही में मीट अप रखा था, जिसमें लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया

किसी भी क्रिएटर के लिए ये बहुत ही ज्यादा प्राउड मूमेंट होता है

इसी बीच सबा ने कुछ ऐसा कर दिया कि उन्हें खरी-खोटी सुनने को मिल रही है

ऐसा ही कुछ सबा के लास्ट व्लॉग में देखन को मिला था

उस व्लॉग में सबा ने अपने पति सनी को भईया कह दिया था

इस बात पर सबा से काफी लोग नाराज होते हुए नजर आए

लोगों का कहना है कि चाहे आप किसी भी धर्म के क्यों ना हो पति को भईया नहीं बोला जाता

इस वाकया के बाद से सबा को काफी जिल्लत सहनी पड़ रही है

लोगों का तो ये भी कहना है कि शादी के बाद सबा के नेचर में काफी बदलाव आया है

इतना ही नहीं बल्कि सबा अब रेग्यूलर भी नहीं रहती हैं