दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में पैरेंट्स बने हैं दीपिका और शोएब के घर में नन्हें राजकुमार के आने से खुशियों का महौल देखने को मिल रहा है दीपिका और शोएब पैरेंट्स के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी समझ रहे हैं लेकिन शोएब के कंधों पर एक और बड़ी जिम्मेदारी थी, जिसे दीपिका ने बखूबी निभाई थी शोएब ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके कंधों पर बहन सबा की शादी की जिम्मेदारी थी शोएब हमेशा से सबा की शादी भव्य तरीके से करना चाहते थे शोएब के पिता अस्वस्थ रहते थे और उन्होंने अपनी नौकरी भी छोड़ दी थी ऐसे में एक्टर सोचते थे सबा की शादी में किसी चीज की कमी नहीं रहनी चाहिए शोएब ने कहा कि नियत साफ थी और भगवान ने भी कर्तव्यों को पूरा करने में मदद की शोएब ने बताया कि वो शादी की तैयारी के लिए उपस्थित नहीं थे, ऐसे में दीपिका ने हर चीज का ख्याल रखा दीपिका ने मैन्यू से लेकर कपड़े और सजावट तक का ध्यान रखा शोएब ने कहा दीपिका ने किसी चीज में कोई कमी नहीं छोड़ी