दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम एक बार काफी दुखी और रोती हुई नजर आई थीं, स्लाइड्स के जरिए जानें वजह



दरअसल कुछ दिनों पहले सबा ने एक व्लॉग शेयर किया जिसमें वो अपने पति सनी के संग थीं और रो रही थीं

सबा ने बताया कि कुछ लोगों ने उन्हें बोला कि तुम्हारे व्लॉग पर इतने बुरे कमेंट आए हैं, फिर भी व्लॉग बनाना नहीं छोड़ती

सबा ने बताया कि उन्हें लोग बोलते हैं कि इसको बिल्कुल भी शर्म नहीं आती, बेशर्म है

सबा ने रोते हुए इसके जवाब में कहा कि हां मैं बेशर्म हूं

सबा कहती हैं कि अपनी फैमिली को सपोर्ट करना और पति को सपोर्ट करना बेशर्मी की बात है तो मैं बेशर्म हूं

सबा के पति सनी ने उन्हें समझाते हुए कहा कि जिसको जो कहना है कहने दो

सबा से सनी ने कहा कि तुम एक अच्छी पत्नी हो, एक अच्छी बेटी हो, एक अच्छी बहू हो ये बात हम सब जानते हैं

सबा के पति ने कहा कि बोलने को हम भी बहुत कुछ बोल सकते हैं, लेकिन हम लोगों के बारे में नहीं बोलना चाहते

बता दें सबा के पति को पहले गुटखा किंग कहकर ट्रोल किया जा चुका है