रुबीना दिलैक टीवी बेहद पॉपुलर एक्ट्रेस हैं रुबीना के पति अभिनव शुक्ला लंबे समय से किसी प्रोजेक्ट में नहीं दिखे रुपाली गांगुली अनुपमा शो की जान हैं और एक एपिसोड से लाखों कमाती हैं वहीं उनके पति अश्विनी एक बिजनेस मैन हैं जो रुपाली से कम कमाते हैं अनीता हसनंदानी के पति रोहित रेड्डी भी एक बिजनेसमैन हैं लेकिन नागिन एक्ट्रेस की सैलरी उनसे कहीं ज्यादा है दीपिका कक्कड़ की कमाई पति शोएब इब्राहिम से ज्यादा है वहीं दीपिका शोएब से ज्यादा पॉपुलर भी हैं दिव्यंका त्रिपाठी की अर्निंग भी पति विवेक दहिया से कहीं ज्यादा है और पॉपुलैरिटी में भी दिव्यांका को विवेक दूर दूर तक नहीं छू पाते मदालसा शर्मा मिथुन चक्रवर्ती की बहू हैं पति मिमी चक्रवर्ती की पॉपुलैरिटी मदालसा से कम है