दीया और बाती हम की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका सिंह आज भी अपने अगले प्रोजेक्ट का वेट कर रही हैं आशका गोरडिया कई टीवी शोज पर नजर आईं जब उन्हें काम नहीं मिला तो उन्होंने टीवी से ही दूरियां बना लीं जैस्मिन भसीन टीवी पर बड़ा नाम रहीं पर जब काम नहीं मिला तो उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री जॉइन कर ली निया शर्मा ने कई हिट शोज दिए पर अभी तक उन्हें कोई नया शो नहीं मिला ससुराल सिमर का में दीपिका ने सभी का दिल जीता ससुराल सिमर का 2 ने जब कुछ खास नहीं किया तो उसके बाद इन्हें कोई दूसरा शो नहीं मिला