टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने राम कपूर से शादी की है एक्ट्रेस की पहली शादी मधुर श्राफ से हुई थी लेकिन बाद में तलाक हो गया था तलाक के बाद एक्ट्रेस को राम कपू के रूप में अपना सच्चा प्यार मिल गया है दीपिका कक्कर ने साल 2011 में पहली शादी की थी जो सफल साबित ना हो पाई इसके बाद दीपिका ने शोएब इब्राहिम से दूसरी शादी रचाई थी शोएब से शादी करने के बाद दीपिका अब अपनी खुशहाल जिंदगी जी रही हैं श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थी पहली शादी राजा चौधरी से हुई जो टूट गई थी श्वेता ने दूसरी शादी बॉयफ्रेंड अभिनव कोहली संग हुई बाद में वो भी टूट गई अभिनव कोहली संग की लेकिन ये भी टूट गई फिल्हाल एक्ट्रेस अपने बच्चों संग सिंगल मदर के तौर पर लाइफ इंजॉय कर रही हैं दलजीत कौर की पहली शादी शालीन भनौट से हुई थी लेकिन उनका तलाक हो गया दलजीत ने अब दूसरी शादी बिजनेसमैन निखिल पटेल संग की है