दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम इन दिनों पैरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं इसी बीच अब मां बनी दीपिका में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है दीपिका जिन्हें पहले परफेक्शन के साथ हर काम करना पसंद था वहीं दीपिका अब परफेक्शन को भूल चुकी हैं दीपिका के व्लॉग को देख अब यूजर्स काफी हैरान नजर आ रहे हैं यूजर्स का कहना है कि दीपिका अक्सर कैमरे के सामने खाना खाती रहती हैं कैमरे के सामने खाना खाते-खाते दीपिका का बात करना भी किसी को नहीं भा रहा मां बनने के बाद दीपिका बिल्कुल भी हाइजीन का ध्यान नहीं रख रही हैं वहीं शोएब के पास अब कोई काम नहीं है, व्लॉगिंग ही बचा है लेकिन शोएब व्लॉगिंग भी ढंग से नहीं कर पा रहे हैं शोएब के व्लॉग में अब कुछ भी अच्छा कॉन्टेंट देखने को नहीं मिल रहा है