दीपिका कक्कड़ ने 21 जून को बेटे को जन्म दिया है दीपिका डिलीवरी के 20 दिन बाद अपने बेबी बॉय के संग घर वापस आईं दीपिका और शोएब प्यार से अपने लाडले को छोटू बुलाते हैं ऐसे में फैंस ये जानने के लिए बेताब थे कि कपल ने अपने बेटे का क्या नाम रखा है अब हाल ही में दीपिका ने अपने व्लॉग में बेटे के नाम को रिवील कर दिया हालांकि कुछ ही देर में एक्ट्रेस ने उस व्लॉग को डिलीट भी कर दिया लेकिन फैंस को पता चल गया कि दीपिका ने अपने छोटू का नाम रूहान रखा है अब बेटे के मुस्लिम नाम को लेकर दीपिका काफी ट्रोल हो रही हैं दीपिका ने ट्रोलिंग के डर से वीडियो डिलीट किया या फिर गलती से मिस्टेक हो गई उनसे ये तो वही जानती हैं दीपिका हिंदू हैं और बेटे का मुस्लिम नाम रखा है, ऐसे में लोग उन्हें खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं