दीपिका कक्कड़ के फैंस जितनी उनकी तारीफ करते हैं, ट्रोल्स उन्हें उतना ही ट्रोल करते हैं हाल ही में एक बार फिर से दीपिका पर लोग घटिया कमेंट्स करते दिखे दरअसल दीपिका को बीते दिनों उनके बेटे रूहान के संग स्पॉट किया गया इस दौरान दीपिका गाड़ी से उतरीं तो मुंह चलाती दिखीं उसके बाद दीपिका ने रूहान के साथ पैप्स को पोज दिए दीपिका को मुंह चलाते देख एक यूजर ने कहा- यक्क..गुटखा भी चालू हो गया इनका लोगों ने सिर्फ दीपिका के लिए ही नहीं उनके बेटे के लिए भी घटिया कमेंट्स किए दरअसल इन दिनों दीपिका अक्सर झलक दिखला जा के सेट पर जाती हैं इसी वजह से दीपिका को इन दिनों पैप्स ज्यादा कैप्चर कर पाते हैं दीपिका अक्सर बेटे के साथ झलक दिखाला जा के सेट पर जाती हैं उसके लिए भी उन्हें ट्रोल किया जाता है