शोएब इब्राहिम इन दिनों झलक दिखला जा 11 को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं इसी बीच उनकी वाइफ दीपिका उनको ये शो जीताने के लिए खूब मेहनत कर रही हैं बेशक शोएब का परफॉर्मेंस झलक में कुछ खास ना रहा हो, लेकिन दीपिका अपनी तरफ से पूरी कोशिश कर रही हैं कि उनके पति विनर बनें ऐसे में दीपिका सेट पर मौजूद लोगों को दावत देने में लगी हुई हैं हाल ही में दीपिका ने झलक के सेट पर बिरयानी भिजवाई थी ऐसे में यूजर्स का कहना है कि दीपिका ये सब शोएब के शो में बने रहने के लिए कर रही हैं सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि अपने पति को विनर बनाने के लिए दीपिका खूब चापलूसी कर रही हैं दीपिका को लगता है कि अगर उनके पति का परफॉर्मेंस अच्छा ना हो पाए तो शायद उनकी चापलूसी रंग ले आए दीपिका एड़ी-चोटी का जोर लगा रही हैं, जिससे शोएब शो जीत सकें ये पहला मौका नहीं है जब दीपिका को शोएब के लिए इतनी मेहनत करते देखा गया है, हमेशा वो अपने पति को ऐसे ही सपोर्ट करती हैं