दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम पेरेंटहुड को एंजॉय कर रहे हैं इसी बीच दीपिका और शोएब को लेकर तरह-तरह की खबरें आ रही हैं इन दिनों शोएब का एक थ्रोबैक इंटरव्यू वायरल हो रहा है शोएब का नो थ्रोबैक इंटरव्यू उनकी शादी से काफी पहले का है इंटरव्यू में शोएब ने कहा था कि मैं तो इन पर 5 साल पहले ही दिल हार गया था शोएब ने जबकि बात की थी इंटरव्यू में उस वक्त दीपिका मैरिड थीं ऐसे में ये कहा जा रहा है कि शोएब संग दीपिका का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था दीपिका ने अपने पहले पति से शोएब की वजह से ही तलाक लिया था इन दिनों खबरें ये भी है कि दीपिका की पहली शादी से एक बेटी भी थी लेकिन दीपिका ने उसे छोड़ दिया और कभी उसके बारे में बात नहीं की