दीपिका कक्कड़ जबसे मां बनी हैं सुर्खियों में छाई हुई हैं

एक इंटरव्यू में दीपिका ने शाहरुख खान संग पहली मुलाकात के बारे में बात की थी

दीपिका को जब शाहरुख से मिलना था तो उन्हें ना भूख लग रही थी, ना कोई दिखायी दे रहा था

दीपिका बहुत खुश थीं कि वो मन्नत जा रही हैं, ये उनके लिए बहुत बड़ा पल था

मन्नत की ओर से ही पूरी टीम के लिए खाने की व्यवस्था हुई थी

इसी दौरान दीपिका से किसी ने कहा-सर अपने को-एक्टर से मिलना चाहते हैं

ये सुनकर दीपिका की हवाईयां उड़ गई कि उन्हें को-एक्टर बोला जा रहा है

दीपिका कहती हैं मैं आज तक नहीं भूल पाई कि मुझे को-स्टार कहा गया था

दीपिका और शाहरुख की मुलाकात ससुराल सिमर का शो के दौरान हुआ था

दीपिका के इस शो के एक एपिसोड में शाहरुख स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे थे