दीपिका कक्कड़ इन दिनों मदरहुड को एंजॉय कर रही हैं दीपिका ने 21 जून को बेटे रूहान को जन्म दिया था बेटे के जन्म से पहले क्या हुआ था दीपिका ने एक व्लॉग में बताया था दीपिका ने बताया शोएब का बर्थडे सेलिब्रेट कर 1.45 पर घर लौटे थे चेंज करके दीपिका लेट गईं, तो उन्हें पानी का बहाव महसूस हुआ दीपिका को लगा कि बच्चे की मूवमेंट की वजह से ऐसा हो रहा है फिर दीपिका ने पीरियड्स जैसा ऐंठन और दर्द महसूस किया दीपिका बेड पर लेटीं तो ड्रेस और बेडशीट गुलाबी सी हो गई थी बाथरूम में दीपिका खुद को साफ करने गईं तो वाइप्स पर खून देखकर सुन्न हो गईं डॉक्टर ने दीपिका को हॉस्पिटल आने की सलाह दी