विटामिन E में एंटीऑक्सिडेंट्स होते हैं बाल बढ़ाने के लिए इन तरीकों से लगाएं विटामिन E कैप्सूल विटामिन E को अरंडी के तेल में मिक्स करके लगा सकते हैं हफ्ते में कम से कम दो बार इससे स्कैल्प की मसाज करें एलोवेरा में मिक्स करें ये बालों के ग्रोथ के लिए बेस्ट माना जाता है इन दोनों को मिक्स करके दो घंटे तक लगाकर रखें फिर माइल्ड शैंपू से सर धो लें बादाम के तेल के साथ भी लगा सकते हैं