दीपिका कक्कड़ की ननद सबा इब्राहिम की शादी के सभी फंक्शन्स लाइमलाइट में रहे 15 नवंबर को मुंबई में सबा और उनके पति खालिद नियाज का ग्रैंड रिसेप्शन हुआ रिसेप्शन के दौरान सबा इब्राहिम का लुक चर्चा में है रिसेप्शन के लिए नई नवेली दुल्हन सबा ने हैवी एम्बेलिश्ड आउटफिट को चुना सबा इब्राहिम ने ब्राइट पर्पल कलर का गाउन पहना गाउन के साथ सबा ने सेम कलर के दुपट्टे को टीमअप किया गले में हैवी कॉलर नेकपीस, ईयरिंग्स, लाउड मेकअप के साथ सबा ने लुक को कंप्लीट किया रिसेप्शन के दौरान हैवी आउटफिट में सबा कई बार अनकंफर्टेबल भी दिखीं सबा का हेयरस्टाइल सिंपल था, उन्होंने साइड पार्टिशन करते हुए बन बनाया सबा इब्राहिम की बात करें तो वो यूट्यूब पर व्लॉग बनाती हैं