दीपिका कक्कड़ की ननद सबा का अब जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिलता है सबा बेशक वेस्टर्न आउटफिट कम पहनती हों, लेकिन बेहद स्टाइलिश रहती हैं सबा ने एक व्लॉग में बताया था कि उनके ट्रांसफॉर्मेशन के पीछे भाई और भाभी हैं सबा भाई-भाभी की गाइडेंस से और खुद की मेहनत से अपने लुक में जबरदस्त बदलाव लाई हैं सबा ने बेशक एक्टिंग की दुनिया में कदम ना रखा हो, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं सबा यूट्यूब पर खुद का चैनल चलाती हैं, जिसका नाम 'सबा का जहां' है सबा के इंस्टाग्राम पर 1.4 मिलियन फॉलोवर्स हैं सबा की पहले की तस्वीरें देख फैंस के लिए उनको पहचान पाना मुश्किल हो जाएगा सबा अब अपने लुक के साथ हमेशा कुछ ना कुछ क्रिएटिव करती रहती हैं 6 अक्टूबर को सबा का निकाह हुआ है और अब वो ससुराल चली गई हैं