टीवी की हसीनाओं ने उम्र की सीमा को तोड़कर अपने प्यार से शादी की एज डिफरेंस के प्वाइंट को टीवी के इन सितारों ने दरकिनार कर दिया बिग बॉस 7 की विनर गौहर खान ने जैद दरबार के साथ शादी रचाई थी बता दें कि जैद, गौहर खान से उम्र में छोटे हैं किश्वर मर्चेंट भी अपने पति सुयश राय से उम्र में बड़ी हैं कपल के बीच करीब 8 साल का एज डिफरेंस है वहीं, गुरमीत के देबीना से एक साल छोटे होने के बावजूद कपल में बेशुमार प्यार है प्रिंस नरूला अपनी वाइफ युविका चौधरी से 8 साल छोटे हैं कपल के बीच प्यार की शुरुआत बिग बॉस के सीजन 7 से हुई थी टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ भी अपने पति शोएब इब्राहिम से एक साल बड़ी हैं