आजकल लोगों की जिंदगी काफी उलटपुलट हो गई है इसके बदलती लाइफस्टाइल में उनके खाने-पीने का तरीका और सोने का समय दोनों बदल गए हैं भूख लगने की वजह से कई लोग बेडरूम में ही फ्रिज रख लेते हैं जिससे रात में भूख लगने पर वे तुरंत उसका दरवाजा खोलकर कुछ खा-पी सकें लेकिन क्या बेडरूम में फ्रिज रखना सही है? कई लोगों को मानना है कि बेडरूम में फ्रिज रखने से गैस रिसाव का खतरा हो सकता है इसलिए रेफ्रजरेटर को बाहर खुले में ही रखना चाहिए बेडरूम में फ्रिज रखने से गर्मी बढ़ जाती है साथ ही पूरे रूम का तापमान बढ़ जाता है जो सेहत के लिए बेहद हानिकारक है.