दिशा परमार टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं एक्ट्रेस को बड़े अच्छे लगते हैं 3 में दर्शकों का खूब प्यार मिला था दिशा आजकल मदरहुड के पीरियड को इंजॉय कर रहीं हैं दिशा और उनके पति राहुल वैद्य हाल ही में पैरेंट्स बने हैं इन्होंने 20 सितंबर को अपनी नन्ही परी का वेलकम किया था इसकी फोटो पति राहुल ने शेयर कर बताया था, हमारे घर लक्ष्मी आई हैं वहीं अब डिलीवरी के 17 वें दिन ही एक्ट्रेस ने अपना वजन कम कर लिया वजन कम कर दिशा एकदम अपने पुराने शेप में आ गईं हैं इसकी जानकारी दिशा ने ,इस स्टोरी को लगा कर दी है स्टोरी लगा कर दिशा ने लिखा डे 17 हालांकि एक्ट्रेस का वजन कितना बढ़ा था और कितना कम हुआ है इसकी जानकारी दिशा ने नहीं दी है