बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पटानी फिटनेस फ्रीक स्टार्स में से एक हैं दिशा अपनी स्लिम फिगर को मेटेन रखने और फिट रखने के लिए डायट और वर्कआउट करती हैं दिशा हेल्दी फूड में ज़्यादातर विटामिन्स, मिनरल्स से भरपूर चीज़ें खाना पसंद करती हैं डिनर में दिशा प्रोटीन रिच फूड लेती हैं और कार्बोहाइड्रेट मिश्रित फूड बिल्कुल नहीं खाती दिशा को मिठाइयां, पैनकेक औैर आइस्क्रीम बहुत पसंद है दिशा जिस दिन चीट डे पर होती हैं, वो ये सब खाना पसंद करती हैं सलाद को अपनी डायट में ज़रूर शामिल करती हैं दिशा दिशा का फिटनेस मंत्र है कि वह फिट रहने के लिए बहुत वर्कआउट करती हैं फिट रहने के लिए दिशा बॉक्सिंग भी करती हैं बॉक्सिंग करने से कैलोरीज़ बर्न होती है और वज़न भी मेंटेन रहता है