अपने शो को लेकर दिशा खूब सुर्खियों में छाई हुईं हैं 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की वापसी हो गई है कुछ दिनों पहले शो के मेकर्स ने प्रोमो वीडियो शेयर किया था प्रोमो वीडियो में दिशी की एंट्री होती नज़र आई फैंस दिशा की एंट्री को लेकर काफी एक्साइटेड हैं गोकुलधाम सोसायटी में दयाबेन की होगी एंट्री फैंस को जेठालाल- दया बेन की बॉन्डिंग खूब पसंद आती है दिशा वकानी भी शो में वापसी करके बेहद खुश है काफी लंबे समय के बाद एक्ट्रेस एक्टिंग में कम बैक कर रही हैं दिशा ने अपने करियर में कुछ समय के लिए ब्रेक लिया था