TMKOC में वापसी के लिए दिशा वकानी ने रखी थी ये तीन शर्तें? दिशा वकानी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो से सबका दिल जीत लिया था इस शो में दिशा ने दयाबेन का किरदार निभाया था दिशा ने प्रेग्नेंसी के बाद 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दूरी बना ली थी पांच साल से शो में नहीं लौटीं दिशा वकानी शो में वापसी के लिए दिशा के पति ने रखी थीं तीन शर्तें दिशा केवल तीन घंटे की शिफ्ट करना चाहती थीं दिशा 1.50 लाख रुपये प्रति एपिसोड फीस मांग रही थीं और बेटी के लिए नर्सरी की भी डिमांड थी