शहर के प्रशासनिक अधिकारियों के पदों के नाम तो काफी लोग जानते हैं

मगर लोग इन अधिकारियों के काम को लेकर असमंजस में रहते हैं

आज जानते हैं कि DM और कलेक्टर में क्या फर्क होता है?

जिला मजिस्ट्रेट को ही डीएम कहा जाता है

जिला मसिस्ट्रेट जिले का सबसे बड़ा अधिकारी होता है

डीएम को उनकी कार्यशक्ति दण्‍ड प्रक्रिया संहिता, 1973 से मिलती है

जिला मजिस्ट्रेट भारतीय प्रशासन सेवा (IAS) का एक अधिकारी है

कलेक्टर राजस्व प्रबंधन से जुड़ा सबसे बड़ा अधिकारी होता है

इन्हें भूमि राजस्‍व संहिता (Land Revenue Code), 1959 से कार्यशक्ति मिलती है

इन्हें राज्य सरकार कानून, जिला प्रशासन और व्यवस्था की देखभाल के लिए नियुक्त किया जाता है