तेलंगाना की दिविता राय ने मॉडलिंग जगत में अपना पैर पसार लिया है
दिविता राय ने 2022 में मिस यूनिवर्स का खिताब हासिल किया है
अब उनका नाम दुनियाभर में छाया हुआ है
ऐसा रहा दिविता का मिस डीवा यूनिवर्स से मिस यूनिवर्स 2022 बनने तक का सफर
2018 में दिविता राय फेमिना मिस इंडिया ब्यूटी पैजेंट में सेकंड रनर आप रही
दिविता राय सुष्मिता सेन को अपनी इंस्पीरेशन मानती हैं
अब दिविता अमेरिका के न्यू ऑरलियन्स में 71वें मिस यूनिवर्स को रिप्रेजेन्ट कर रही हैं
दिविता अद्भुत लुक में सोने की चिड़िया' बन देश का प्रधिनिधित्व करती दिख रही हैं
दिविता के कई वीडियोज और तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं
दिविता अक्सर अपने खास लुक सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है