दिव्या भारती ने विश्वात्मा से बॉलीवुड में डेब्यू किया था अपने तीन साल के करियर में दिव्या 21 फिल्मों में नजर आईं शोला और शबनम के सेट पर दिव्या की साजिद नाडियाडवाला से मुलाकात हुई मिलना-जुलना बढ़ा और धीरे-धीरे दोनों को प्यार हो गया साजिद-दिव्या ने शादी का फैसला लिया जैसे ही एक्ट्रेस 18 की हुईं शादी कर ली शादी करने के लिए दिव्या ने इस्लाम कबूल किया और सना नाम रख लिया दिव्या ने घरवालों से छिपकर साजिद संग शादी की थी दिव्या तो चाहती थीं कि दुनिया को शादी के बारे में बता दें लेकिन एक्ट्रेस के करियर की वजह से साजिद उन्हें मना करते थे हालांकि शादी के 11 महीने बाद ही दिव्या का निधन हो गया दिव्या की मौत के बाद साजिद को उसका जिम्मेदार बताया जाने लगा