5 अप्रैल 1993 को बॉलीवुड की ग्लैमरस स्टार दिव्या भारती ने अंतिम सांस ली थी

उस वक्त दिव्या भारती केवल 19 साल की थीं

दिव्या भारती का चेहरा हमेशा हंसता-मुस्कुराता रहता था

करोड़ों दिलों की धड़कन थीं दिव्या भारती

आज भी दिव्या भारती के मौत की गुत्थी उलझी हुई है

एक्ट्रेस शांतिप्रिया ने बताया कि दिव्या भारती के हाथों पर ब्लेड से कट के 12-15 निशान थे

एक इंटरव्यू में दिव्या के पिता ओपी भारती ने दिव्या के मौत से कुछ मिनट पहले की कहानी भी बताई

दिव्या के पिता ने बताया कि दिव्या ने उनसे घर खरीदने की बात की

इसके बाद दिव्या ने नीता लूला और बाकी के लोगों के साथ बैठकर ड्रिंक्स एंजॉय कर नए घर की बात की

मेड के अनुसार दिव्या बीच में अचानक से उठकर बालकनी में चली गईं

और उनका बैलेंस बिगड़ गया और वह नीचे गिर गईं और मौत हो गई

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया गया कि दिव्या ने उस वक्त शराब भी पी हुई थी

इस पर दिव्या के पापा ओम प्रकाश ने कहा था कि दिव्या ने थोड़ी सी शराब पी थी, आधे घंटे में कोई कितनी शराब पी सकता है