करिश्मा भी काफी समय से छोटे पर्दे से दूर हैं बीते दिनों एक्ट्रेस स्कूप में नजर आईं थी दिव्यांका लंबे से टीवी दुनिया से दूर हैं खबरें हैं दिव्यांका अब ओटीटी पर काम करना चाहती हैं हिना खान टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं हिना भी ओटीटी पर हाथ आजमा रहीं हैं ये हैक्ड में नजर आ चुकी हैं पूजा गौर टीवी की चर्चित एक्ट्रेसस में से एक हैं पूजा भी अब ओटीटी पर नाम बनाना चाहती हैं संदीजा शेख ने छोटे पर्दे पर अपने किरदारों से लोगों का खूब दिल जीता है संजीदा भी अब ओटीटी पर अपना करियर बना रहीं हैं