दिव्यांका त्रिपाठी दहिया एक दशक से ज्यादा वक्त से एक घर-घर का चेहरा रही हैं वो एक इंडियन टेलीविजन एक्ट्रेस और मॉडल भी हैं उनका जन्म 14 दिसंबर 1984 को मध्य प्रदेश के भोपाल में हुआ था दिव्यांका का मुंबई में एक आलीशान 3 बीएचके अपार्टमेंट है उनके पास 50 लाख की एक मर्सिडीज बेंज सी क्लास कार है दिव्यांका ने रॉयल एनफील्ड मेटियोर स्टेलर 350 खरीद रखी है वो एक एपिसोड के 1.5 लाख चार्ज करती हैं साल 2023 में उनका नेट वर्थ तकरीबन 41 करोड़ रुपए का है टीवी सीरियल ये है मोहब्बतें से दिव्यांका को फेम मिली थी उस सीरियल में उनका रोल डॉ इशिता भल्ला नाम से था