दिव्यांका त्रिपाठी चाय पीने की बहुत शौकीन थीं, लेकिन इंडस्ट्री में आने के बाद उन्होंने चाय पूरी तरह छोड़ दी इसके पीछे की वजह का खुलासा दिव्यांका ने एक इंटरव्यू में किया था दिव्यांका ने बताया कि उन्होंने चाय पीने की आदत अपने एक को-एक्टर की वजह से छोड़ी दरअसल, दिव्यांका उस वक्त 'ये हैं मोहब्बतें' में काम कर रही थीं और उनके एक को-एक्टर डाइट फॉलो कर रहे थे डाइट फॉलो करने के दौरान दिव्यांका के को-एक्टर के लिए चाय छोड़ना मुश्किल हो रहा था दिव्यांका ने अपने को-एक्टर से कहा कि वो भी कुछ दिनों तक चाय नहीं पीएंगी दिव्यांका पहले दिन में 8 से 10 कप चाय पी जाया करती थीं, क्योंकि चाय से शूटिंग के दौरान उन्हें काफी मदद मिलती थी दिव्यांका ने जब चाय छोड़ दी, तब उनके सिर में दर्द रहने लगा था लेकिन अब एक्ट्रेस खुश हैं कि उन्होंने चाय छोड़ दी, क्योंकि ये उनके लिए काफी फायदेमंद साबित हुआ दिव्यांका को पहले एसिडिटि जैसे हेल्थ इश्यू थे जो अब नहीं है. क्योंकि दूध और चीनी के साथ चाय पीना ठीक नहीं होता है