क्या आप जानते हैं दिव्यांका त्रिपाठी को कभी दयाबेन का रोल ऑफर हो चुका है

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो में दयाबेन का किरदार काफी चर्चित है

इस किरदार को कई सालों तक दिशा वकानी ने निभाया

जब दिशा शो से बाहर गईं तो मेकर्स के सामने संकट खड़ा हो गया

मेकर्स ने रोल में दिव्यांका को कास्ट करना चाहा लेकिन उन्होंने मना कर दिया

दिव्यांका ने कहा कि वो कोई ओरिजिनल किरदार करना चाहेंगी.

दयाबेन के किरदार ने दिशा को जबरदस्त पॉपुलैरिटी दिलाई

2017 में मां बनने के बाद दिशा ने शो छोड़ दिया था

उनके शो में वापसी के कई कयास लगे लेकिन बात नहीं बनी

दिव्यांका ने कहा कि वो टीवी पर नए किरदार निभाकर चैलेंज लेना चाहती हैं