दिव्यांका त्रिपाठी के लिए टीवी की जर्नी आसान नहीं थी, उन्हें काफी टॉर्चर होना पड़ा है दिव्यांका ने अपनी जर्नी में जो भी देखा है उसके लिए काफी थैंकफुल हैं दिव्यांका के अनुसार उन पर जो भी प्रेशर पड़ा उससे वो आज के लिए तैयार हुईं दिव्यांका को शुरुआत में कई गलत प्रस्ताव मिलते थे उन प्रस्ताव को दिव्यांका सावधानी बरततें हुए ठुकरा देती थीं कुछ लोग चाहते थे कि दिव्यांका की छवि खराब कर दी जाए दिव्यांका के करियर के शुरुआती दौर में ये सब हुआ था दिव्यांका ने कहा कि हर कोई ऐसा नहीं होता, लेकिन उनका अनुभव ऐसा है दिव्यांका कहती हैं कुछ पुरुष ऐसे होते हैं जो कभी ना नहीं सुनना चाहते हैं आखिरी बार दिव्यांका टीवी पर 'क्राइम पेट्रोल' होस्ट करती दिखी थीं