दिवाली के लिए लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति धनतेरस के दिन खरीदना शुभ होता है.

मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय कई बातों को ध्यान रखने से सालभर धन की कमी नहीं होगी.

मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय ध्यान दें कि साथ में ऐरावत हाथी बना हो.

लक्ष्मी जी के दोनों और बहते पानी में हाथी अवश्य खड़े हों.

साथ ही, ध्यान दें कि पास में खड़े हाथी सिक्कों की बारिश कर रहे हो.

कहते हैं कि हाथी सूंड में कलश लिए खड़े हों, तो मूर्ति ज्यादा शुभ होती है.

मां लक्ष्मी की ऐसी मूर्ति खरीदें जिसमें वो कमल के फूल पर विराजमान हों. न की उल्लू पर.

मां लक्ष्मी की खड़ी हुई मूर्ति घर नहीं लानी चाहिए. इससे घर में धन आना रुक जाता है.

अगर आप लक्ष्मी नारायण की मूर्ति ले रहे हैं, तो वाहन गरुड़ होना चाहिए.

मां के साथ गणेश जी या सरस्वती जी अवश्य हों.

साथ ही, ध्यान दें कि गणेश जी लक्ष्मी के दाहिनी और विष्णु जी बाईं ओर हों.