दिवाली रोशनी का पर्व है. इस दिन दीप जलाने की परंपरा है.



दिवाली के दिन हर घर में दीपक जरूर जलाया जाता है.



आइए जानते हैं कि दिवाली के दिन दीपक जलाने का सही तरीका.



दिवाली के दिन लक्ष्मी-गणेश पूजा में दीपक खाली जमीन में नहीं रखना चाहिए.



रोली अक्षत का आसन बना कर दिवाली की पूजा का दीपक जलाना चाहिए.



स्वास्थ्य लाभ के लिए पूर्व दिशा और धन लाभ के लिए उत्तर दिशा की ओर दीपक जलाएं.



घी के दीपक में सफेद रुई का इस्तेमाल करें.



वहीं तेल के दीपक में लाल धागे की बाती का इस्तेमाल करें.



दिवाली के दिन खंडित और पुराने दीपक नहीं जलाने चाहिए.