दीपों का त्योहार दिवाली इस साल 12 नवंबर 2023 को मनाया जाएगा. दिवाली अमावस्या की रात मनाई जाती है. कार्तिक अमावस्या 12 नवंबर को दोपहर 02.44 से 13 नवंबर 2023 को दोपहर 02.56 तक रहेगी. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा के लिए 12 नवंबर को शाम 05.39 से रात 07.35 तक शुभ मुहूर्त है. इस दिन रात्रि काल में देर रात 11.39 से प्रात: 12.32 तक लक्ष्मी पूजा का शुभ मुहूर्त है. दिवाली पर लक्ष्मी पूजा सूर्यास्त के बाद की जाती है. कहते हैं इस दिन मां लक्ष्मी रात में घर-घर विचरण करती हैं. कहते हैं दिवाली की रात मिट्टी के दीपक जलाने और विधि पूर्वक लक्ष्मी पूजा करने से मां लक्ष्मी घर में ठहर जाती हैं. दिवाली के दिन साफ सफाई के बाद मुख्य द्वार पर वंदन वार लगाएं, रंगोली, मां लक्ष्मी के पद् चिन्ह बनाएं, फूल से घर सजाएं दिवाली पर इस तरह मां लक्ष्मी की पूजा करने से धन, सुख समृद्धि में वृद्धि होती है. सर्व कार्य सिद्धि का वरदान मिलता है.