दिवाली को दीपोत्सव भी कहा जाता है. दिवाली पर लोग अपने घरों पर दीप जलाते हैं.



सब लोग बड़ी दिवाली पर दीपक जलाते हैं, लेकिन



क्या आप जानते हैं कि छोटी दिवाली पर कितने दीपक जलाने चाहिए?



छोटी दिवाली पर 5 दीये जलाना शुभ माना जाता है.



इसके अलावा आप 7, 14, 17 दीपक भी जला सकते हैं.



छोटी दिवाली को नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है.



इस दिन सरसों के तेल का दीपक जलाना शुभ होता है.



5 दीयों में पहला दीया ऊंच स्थान पर, दूसरा किचन में, तीसरा पीपल के पेड़ पर,



चौथा पानी रखने की जगह पर और पांचवा घर के मेन गेट पर रखना चाहिए.