दिवाली का दिन लक्ष्मी जी का दिन होता है. इस दिन देवी लक्ष्मी सबसे अधिक प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को धन-धान्य का आशीर्वाद देती हैं. शराब का सेवन और जुआ खेलना शुभ नहीं माना जाता. इसीलिए दिवाली के दिन हमें कोई भी काम ऐसा नहीं करना चाहिए जिससे मां लक्ष्मी जी रुष्ट हो जाए. दिवाली एक पवित्र त्योहार है,इस दिन धन की देवी लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा की जाती है. इसीलिए इस दिन लक्ष्मी जी का वास हर घर में होता है, इसीलिए इस दिन घर में शराब पीना वर्जित है. वहीं जुआ खेलना भी शुभ नहीं माना जाता, इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. जुआ खेलने की वजह से ही महाभारत का युद्ध हुआ था. जब दुर्योधन और शकुनि ने छल से पांडवों को हरा दिया था.