आलिया की तरह फेयरी लाइट्स के साथ ऐसे फोटो खिंचा सकती हैं लाइट्स को बैकग्राउंड में रख कर भी फोटो बढ़िया आएगी बेबो की तरह अपने पार्टनर के साथ रोमांटिक पोज भी दे सकती हैं कंगना जैसे बैठे हुए भी खूबसूरत पोज दे सकती हैं अंकिता लोखंडे जैसे दिए के साथ भी ऐसे पोज कर सकती हैं ऐश्वर्या का ये पोज भी बेहद खूबसूरत लग रहा है अनुपमा-अनुज का ये कपल पोज भी बेहद स्टनिंग लग रहा है फैमिली के साथ बैठ कर इस तरह सिंपल पोज भी कर सकते हैं इस पोज में माधुरी भी बेहद स्टनिंग लग रही हैं शिल्पा की तरह बच्चों के साथ इस फन पोज में भी फोटो खिंचा सकती हैं