हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस मनाया जाता है.



इस साल तिथि के अनुसार, धनतेरस 10 नवंबर दिन शुक्रवार को मनाया जाएगा.



धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, धनतेरस पर 13 दीपक जलाए जाते हैं.



घर के बाहर दक्षिण दिशा की ओर मुख करके पहला दीपक जलाएं.



दूसरा दीपक घी का जलाकर पूजा घर में रखें, देवी लक्ष्मी प्रसन्न होंगी.



तीसरा दीपक घर के मुख्यद्वार पर रखें.



चौथा दीपक तुलसी के पौधे में और पांचवां दीपक घर की छत पर रखना चाहिए.



छठा दीपक सरसों के तेल का जलाकर पीपल के पेड़ के नीचे जलाएं और



सातवां दीपक पास के किसी मंदिर में जाकर जलाएं.



आठवां दीपक कूड़े के पास और नौवां दीपक वाशरूम के पास जलाएं.



दसवें दीपक को खिड़की पर और ग्याहरवां दीया घर के सबसे आखिरी कोने में जलाएं.



आखिरी में दो दीपक घर के आंगन के दो कोनों में जलाएं.