भाभी जी में, गोरी मैम का रोल प्ले कर फेमस हुईं सौम्या टंडन अपने फैशन सेंस को लेकर खूब चर्चा में रहती हैं सौम्या का फैशन सेंस काफी अच्छी है इस दिवाली आप दिखना चाहती हैं एकदम परफेक्ट, तो लें गोरी मैम उर्फ सौम्या टंडन से इंस्पिरेशन इस दिवाली है लहंगा पहनने की प्लानिंग,तो जरुर पेयर करें गोरी मैम की तरह क्लासी लहंगा आजकल काफी ट्रेंड में हैं, टीशू साड़ियां बेबी पिंक सूट में खूब जंच रहीं हैं सौम्या दिवाली के मौके पर एक्ट्रेस जैसा सूट पहन आप दिखेंगी एकदम मॉर्डन इस तरह के फ्रॉक सूट भी दिवाली के लिए अच्छा ऑप्शन है आजकल स्काई ब्लू कलर का लहंगा खूब चलन में है इस दिवाली ग्लैमर दिखने के लिए रीक्रिएट करें गोरी मैम का ये ट्रेंडी लहंगा लुक